Dhanbad : जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। ये घटना टुंडी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित राजबाड़ी के नजदीक तालाब की बताई जा रही है। हादसे में मारे गए दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं। मृतकों का नाम रामचरण भारती का 2 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ भारती और शंभू शरण भारती का ढाई वर्षीय पुत्र राजवीर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोनों बच्चे खेलते हुए तालाब में चले गए और पानी में डूब गए। जब परिजनों ने काफी खोजबीन की तो कोई खबर नहीं मिली जिसके बाद किसी ने सूचना दी कि तालाब में एक बच्चे का शव तैर रहा है। जिसके बाद परिजन व् स्थानीय मौके पर पहुंचे और के शव को बाहर निकाला गया।











































