Ranchi: रातु थाना क्षेत्र के काठीटांड में चोरों ने आरपीएफ के जवान के घर दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना रविवार की दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है. चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए घर के दरवाज़े में लगे ताले को तोड़कर अलमीरा में रखे चार लाख नकद और 15 लाख से अधिक के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.











































