Ranchi: धुर्वा क्षेत्र से 2 जनवरी से लापता दो मासूम बच्चों अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी को आज 14 जनवरी को 13वें दिन खोजा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड स्थित पहाड़ियां जहाने से बजरंग दल चितरपुर के बजरंगियों ने गुलगुलिया दंपति के पास से दोनों बच्चों को बरामद किया है।
बजरंग दल ने बच्चों की खोजबीन के लिए चलाया था अभियान
बजरंग दल रामगढ़ जिला के द्वारा अंश कुमार राय और अंशिका कुमारी की खोजबीन के लिए अभियान चलाया था। अभियान के तहत रामगढ़ जिला के सभी प्रखंडों के बजरंग दल के लोगों के द्वारा जगह-जगह पर खोजबीन किया जा रहा था, जहां-जहां गुलगुलिया और मांग के खाने वाले लोग रहते थे, वैसे जगह में बजरंग दल के लोग जा जाकर बच्चों की तलाश कर रहे थे।
बजरंग दल चितरपुर ने लापता बच्चों को कुशल बरामद कर पुलिस को सौंपा
बजरंग दल चितरपुर समिति के बजरंगी सचिन प्रजापति ,बबलु साहु और सन्नी के द्वारा बुधवार को खोजबीन अभियान के तहत रामगढ़ जिले चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ियां जहाने जगह में खोजबीन अभियान चलाया। जिसके परिणामस्वरूप दोनों बच्चों को गुलगुलिया दंपति के पास देखा गया, गुलगुलिया दंपति के पास से बच्चों को बरामद कर रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद बजरंग दल के युवकों ने दोनों बच्चों और गुलगुलिया दंपति को पुलिस को सौंप दिया। गुलगुलिया दंपति और बच्चों को रजरप्पा पुलिस रामगढ़ पुलिस मुख्यालय ले गई। आगे की विस्तृत जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी जाएगी।
बच्चों को खोजने वालों या पता लगाने वालों के लिए दो लाख रुपए की इनाम की राशि रखी गई थी।
बजरंग दल के द्वारा बच्चों को खोजें जाने के बाद से पूरे क्षेत्र में बजरंग दल के लोगों की क्षेत्र में काफी चर्चा और काफी सराहना हो रही हैं।

























































