Ranchi: सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में महादेवी बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी द्वारा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, कुलसचिव प्रो. श्रीधर बी दांडीन, प्राचार्या डॉ. सुबानी बाड़ा, प्रशासक आशुतोष द्विवेदी, उपप्राचार्या मीनल श्वेता एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

इस अवसर पर प्राचार्या ने यीशु मसीह के जीवन से मिलने वाली प्रेरणाओं पर प्रकाश डाला। प्रो. जगनाथन ने अपने संबोधन में कहा कि यीशु मसीह हमें प्रेम, करुणा, क्षमा, सेवा और मानवता का संदेश देते हैं। उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि ईश्वर सभी के हृदय में वास करते हैं।

उन्होंने इन दोनों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। उपप्राचार्या मिनल श्वेता ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक एवं राज्यसभा सांसद राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने क्रिसमस पर शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here