WEATHER
सांकेतिक तस्वीर

Jhar Media: झारखंड के 10 जिलों में तीन जनवरी को घना कोहरा छाये रहने का अनुमान है. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. इन जिलों में सुबह में घना कोहरा रहने के साथ विजिविलिटी 50-200 मीटर तक रहने की संभावना है. राज्य के अन्य जिलों में सुबह में कोहरा व कनकनी रहेगी, लेकिन दिन में मौसम शुष्क रहेगा.

इसे पढ़ें- ओरमांझी थाने में 200 किलो गांजा चट कर गए चूहे, आरोपी बरी

शीतलहरी का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर से सक्रिय होने व ठंडी हवा चलने से तीन जनवरी से राज्य के कई इलाकों में शीतलहरी चलने की आशंका है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर तथा किसानों को अपने फसलों पर विशेष ख्याल रहने की अपील की गयी है.

इसे भी पढ़ें- CRIME NEWS: सरायकेला में गोली मारकर कुख्यात अपराधी की हत्या

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here