Jamshedpur: झारखंड के 45-घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव में सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया चल रही है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली रही है. जिले में कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की रियल टाइम निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जा रही है.
बीजेपी ने बोगस वोटिंग का लगाया आरोप
वहीं झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने प्रशासन पर बोगस वोटिंग करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की सरकार के इशारे पर यह सब कुछ किया जा रहा है. जिससे बीजेपी के प्रत्याशी की हार हो, लेकिन जनता ने यहां बीजेपी को आशीर्वाद देने का मन बना लिया है. वही निर्वाचन आयोग ने आरोपों से इनकार किया है.
























































