Ranchi: झारखंड में महागठबंधन को लेकर बड़ी बात पार्टी की ओर से सामने आई. सुप्रियो भट्टाचार्य ने साफ कहा कि महागठबंधन में भी खींचतान है. बिहार में कई सीटें ऐसी हैं जहां एनडीए और महागठबंधन में अंदरूनी लड़ाई है. हमने बिहार के बड़े दल आरजेडी के साथ कांग्रेस आलाकमान और वामदल से बिहार में अपनी चिन्हित सीट के बारे में बात की पर अभी तक कोई तरजीह नहीं दी गई.
इसे पढ़ें- आतंकी संगठन मचा सकते हैं उत्पात, NIA ने जारी किया हाई अलर्ट
आत्मसम्मान से नहीं करेंगे समझौता
महागठबंधन के इस खींतचान को लेकर सतह पर लाते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में हमने 2019 में राजद के 01 विधायक को 05 वर्ष तक मंत्री बनाये रखा. वर्तमान में भी एक मंत्री राजद कोटे से है. लेकिन अब हम लगातार धोखा नहीं खा सकते. गुरुजी ने हमें लड़ना सिखाया है. हम सबकुछ बर्दाश्त लेकिन आत्मसम्मान समझौता नहीं. इसलिए हम झारखंड में भी महागठबंधन की समीक्षा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- चिराग की पार्टी को झटका, प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द











































