Patna: राजद से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव पर खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने तेज प्रताप की खूबियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो एक मल्टीटैलेंटेड इंसान हैं. तेजस्वी ने कहा, “वो पायलट हैं, बांसुरी बहुत अच्छी बजाते हैं, रील्स बनाते हैं और एमएलए भी हैं. मुझे अच्छा लगता है कि लोग उनकी रील्स देखते हैं.”
तेज प्रताप यादव हाल ही में तब विवादों में आ गए जब उनकी अनुष्का यादव के साथ एक तस्वीर वायरल हुई. शुरुआत में उन्होंने इसे बदनाम करने की साजिश बताया, लेकिन बाद में स्वीकार किया कि पोस्ट उन्होंने खुद की थी. इसी विवाद के चलते पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया. इसके बाद से ही वे राबड़ी आवास और परिवार से दूरी बनाए हुए हैं.
शनिवार को तेज प्रताप यादव ने घोषणा की कि वह अब महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, “मुझे लोगों का समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ से हजारों लोग जुड़े हैं. मैं जनता के लिए समर्पित हूं और इसी आधार पर चुनाव लड़ूंगा.” तेजस्वी यादव के ताज़ा बयान से यह साफ झलकता है कि तेज प्रताप भले ही फिलहाल पार्टी और परिवार से अलग हों, लेकिन छोटे भाई के दिल में उनके लिए अब भी सम्मान और स्नेह है.